कोरबा। कटघोरा विधायक प्रेमचन्द पटेल ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत कटघोरा, को अवगत कराया है कि उन्होंने नोहर सिंह कंवर पिता इतवार सिंह कंवर, ग्राम भलपहरी, ग्राम पंचायत कनबेरी, जनपद पंचायत कटघोराको जनपद पंचायत के निर्माण, संचार एवं संकर्म विभाग (निर्माण कार्य) हेतु अपना विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया है।
निर्माण, संचार एवं संकर्म विभाग (निर्माण कार्य) के समीक्षा बैठक में भाग लेने हेतु संबंधित बैठक आदि की सूचना से मुझे(विधायक को) अवगत कराते हुये नोहर सिंह कंवर को भी सूचना देने का कष्ट करें। विधायक की अनुपस्थिति में जनपद पंचायत कटघोरा के विभागीय निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक में प्रतिनिधि के रूप में नोहर भाग लेंगे।
KORBA:नोहर सिंह कटघोरा विधायक के प्रतिनिधि नियुक्त,करेंगे यह कार्य
