कोरबा-मड़वारानी। नितेश कुमार मेमोरियल लायंस पब्लिक स्कूल खरहरकुड़ा से लगी जमीन पर भारी मात्रा में राखड़ डंप करने से डस्ट विद्यालय परिसर एवं क्लास रूम तक पहुंच रहा है, जिसके कारण अध्यापकों एवं बच्चों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विद्यालय परिसर के 100 मीटर की परिधि में राखड़ डंप प्रतिबंधित है, इसके बावजूद भी विद्यालय परिसर से लगी जगह पर भारी मात्रा में गड्डे को राखड़ से भरा जा रहा है और रोज कई भारी गाडिय़ां विद्यालय के किनारे से गुजर रही हैं, जिसके कारण दुर्घटना की आशंका भी बनी हुई है। विद्यालय के चेयरमेन लायन डॉ. राजकुमार अग्रवाल ने इसकी शिकायत कलेक्टर से की है। कलेक्टर ने पर्यावरण संरक्षण विभाग को आवश्यक कार्यवाही का निर्देश दिया है, लेकिन पर्यावरण विभाग सो रहा है।
0 आक्सीजोन को खतरा
नितेश कुमार मेमोरियल लायंस पब्लिक स्कूल खरहरकुड़ा विद्यालय प्रबंधन ने विद्यालय परिसर में खेल मैदान के साथ निजी बंजर भूमि पर आक्सीजोन का निर्माण कराया है, ताकि क्षेत्र का पर्यावरण बेहतर बन सके। यहां रोजाना राखड़ डंप करने से आक्सीजोन पर भी खतरा मंडरा रहा है। लायन डॉ. अग्रवाल ने राखड़ परिवहन को तत्काल बंद करने की मांग की है।
0 बच्चों के स्वास्थ्य पर असर
अभी रोजाना भारी आंधी-तूफान के कारण राखड़ उडक़र क्षेत्र में फैल रही है, यहां आसपास ग्रामीणों के साथ अध्यापकों एवं बच्चों के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ रहा है। यहां के अध्यापकों ने बताया कि राखड़ से पूरा विद्यालय प्रभावित है और भारी मात्रा में राखड़ घूस रही है और बर्तन तक भी अछूता नहीं है और अभिभावकों ने बच्चों को हो रही परेशानी की शिकायत विद्यालय प्रबंधन से की है। बताया जा रहा है कि राईस मिल के निर्माण के लिए सैकड़ों हाईवा राखड़ डंप बगल में ही कराया जा रहा है और उक्त राईस मिल निर्माण करने वाला व्यक्ति पर्यावरण के नियमों को ताक में रख दिया है। विद्यालय परिसर से लगी जमीन में राईस मिल निर्माण से बच्चों को भविष्य में खतरा भी हो सकता है।
0 क्षेत्रीय पर्यावरण संरक्षण अधिकारी ने नहीं उठाया फोन
विद्यालय परिसर से लगे प्रतिबंधित क्षेत्र में राखड़ डंप किये जाने के मामले को लेकर क्षेत्रीय पर्यावरण संरक्षण अधिकारी प्रेमेन्द्र पांडेय से संपर्क किया गया, तो उन्होंने कॉल रिसिव नहीं किया।
