0 बांकीमोंगरा के बाद उसी तर्ज पर हरदी बाजार में चोरी
कोरबा। कोरबा जिले के कोयलांचल क्षेत्र में दो अलग-अलग दिन हुई वारदातों में अज्ञात चोरों ने दो हार्डवेयर दुकानों को निशाना बनाया और यहां सेंधमारी की वारदात को अंजाम दिया। बांकीमोंगरा क्षेत्र में चोरी के बाद हरदी बाजार की दुकान से चोरी हुई है।

हरदी बाजार थाना अंतर्गत BNG पब्लिक स्कूल के पास किशन ट्रेडर्स में दुकान के पीछे खेत की तरफ से सेंधमारी की गई। 11-12 अगस्त की रात दीवार तोड़ने के बाद वहां मौजूद रेक की प्लाई को तोड़ा और रात 12:05 बजे दुकान में घुसकर करीब 15 से 20 मिनट में वारदात कर लौट गए। cctv कैमरे में दो नकाबपोश चोर दिख रहे हैं जो गमछा लपेटकर घुसे थे।

संचालक लेख राम राठौर पिता ईश्वर सिंह के मुताबिक गल्ले में रखा नगदी करीब 1500 रुपए चिल्हर और दो-तीन नग टाइल्स एवं लकड़ी काटने वाली कटर मशीन, पेण्ट मिक्स करने वाली ब्लोवर मशीन का मोबाइल और सॉफ्टवेयर तथा काउंटर पर रखा बिल अपने साथ कर ले गए हैं। जब इन्हें कैमरे का पता चला तो उसका मुंह ऊपर की तरफ मोड़ दिए।
हमारे समाचार सहयोगी ने बताया कि हरदी बाजार थाना क्षेत्र में पिछले 1 माह में चोरी की कई वारदातें हो चुकी हैं। पहले राधे मोबाइल, फिर बजरंग चौक स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर का ताला तोड़कर दान पेटी की चोरी, इसके बाद चेन स्नेचिंग की वारदात हुई। हालांकि इन सभी मामलों में आरोपी पकड़े जा चुके हैं किंतु चोरियों से स्थानीय लोगों में दहशत बनी हुई है।
0 बांकीमोंगरा में भी हुई ऐसी वारदात

बता दें कि इससे पहले बांकीमोंगरा थाना अंतर्गत ग्राम देवरी पुल से 100 मीटर की दूरी पर मुख्य मार्ग में संचालित चन्द्र हार्डवेयर में सेंधमारी कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। 10-11 अगस्त के दरम्यानी रात अज्ञात चोरों ने दुकान के पिछले हिस्से की दीवार में सेंध मार कर भीतर प्रवेश किया और कलर बनाने वाला ब्लोअर मशीन चोरी कर अपने साथ ले गए।