0 पुलिस व SECL के CGM से की गई शिकायत
कोरबा-दीपका। एसईसीएल के दीपका क्षेत्र में कार्यरत जय अम्बे कंपनी के जनरल मैनेजर और कुछ कर्मचारियों के खिलाफ कंपनी के कुछ ड्राइवरों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। ड्राइवरों का कहना है कि उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया तथा धमकाने जैसी स्थिति उत्पन्न हुई। इस संबंध में उन्होंने दीपका थाना एवं साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) के मुख्य महाप्रबंधक को लिखित शिकायत सौंपी है।
शिकायत में उल्लेख किया गया है कि कंपनी के अधिकारियों और सुरक्षा कर्मियों द्वारा कथित रूप से गाली-गलौज, अपमानजनक व्यवहार और भयभीत करने जैसी हरकत की गई। ड्राइवरों का आरोप है कि इससे उनके बीच भय और असुरक्षा की स्थिति उत्पन्न हुई है।
इस घटना की जानकारी मिलते ही छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना (गैर राजनीतिक संगठन) के प्रदेश संगठन मंत्री उमागोपाल मौके पर पहुंचे और ड्राइवरों का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि मजदूरों के साथ किसी भी प्रकार का अनुचित व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और सभी से सम्मानजनक कार्य वातावरण सुनिश्चित करने की मांग की।
दीपका पुलिस ने प्राप्त शिकायत पर प्रारंभिक जाँच शुरू कर दी है। ड्राइवरों ने SECL प्रबंधन से भी इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है।