कोरबा, कोरबी-चोटिया। जिले के सीमावर्ती एवं मोरगा चौकी क्षेत्र के पहुंच विहीन ग्राम उचलेंगा में बुधवार को अधेड़ ग्रामीण चमरु लाल पिता दिलाराम 45 वर्ष को भालू ने बुरी तरह नोंच कर घायल कर दिया है।
बताया गया कि उक्त घायल ग्रामीण जंगल की ओर गया था, तभी अचानक भालू से उसका सामना हो गया। भालू ने उस पर हमला कर चेहरे को बुरी तरह नोंच डाला। किसी तरह उसने भालू से छुटकारा पाकर जंगल से भाग कर अपनी जान बचाई। तत्पश्चात उसके परिवारजनों ने उसे तत्काल इलाज हेतु पोड़ी उपरोड़ा के लिए रवाना किया। वन विभाग अरसिया के वनपाल ने घायल के परिवार को सहायता राशि उपलब्ध कराई है।
