👉🏻 गणतंत्र दिवस परेड की सलामी के दौरान हुई गड़बड़
👉🏻 एसपी ने जताई नाराजगीं, दो अवसरों पर ही निकलता है परेड वाहन
कोरबा। कोरबा जिले में गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय मुख्य समारोह के दौरान उस वक्त अजीबोगरीब हालात निर्मित हो गए जब परेड वाहन ने धोखा दे दिया।
जिला स्तरीय मुख्य ध्वजारोहण कार्यक्रम सीएसईबी कोरबा पूर्व् के फुटबॉल मैदान में आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा के आगमन उपरांत स्वागत, ध्वजारोहण, सलामी व राष्ट्रगान के बाद सम्पन्न हुआ। इसके बाद प्रातः9.03 से 9.12 बजे के मध्य परेड का निरीक्षण एवं हर्ष फायर का कार्यक्रम निर्धारित था। परेड का निरीक्षण करने के लिए जिला पुलिस लाइन से लाए गए परेड वाहन में मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री सहित कलेक्टर कुणाल दुदावत, एसपी सिद्धार्थ तिवारी सवार हुए। इनके सवार होने के पश्चात निरीक्षण के दौरान अचानक गाड़ी बन्द हो गई। चालक ने परेड वाहन को स्टार्ट किया तो चालू नहीं हुआ।
करीब 20 से 25 सेकेंड तक परेड वाहन स्टार्ट नहीं हुआ। इस दौरान चालक ने काफी कोशिश की, चोक दिया तब जा कर वाहन स्टार्ट हुआ और परेड का निरीक्षण पूर्ण किया जा सका। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक की त्यौरियां चढ़ी रहीं और उन्होंने काफी फटकार संबंधित अधिकारी को लगाई जिसकी जिम्मेदारी वाहन की देखरेख और फिटनेस की होती है।
बताते चलें कि यह परेड वाहन साल में सिर्फ दो बार 26 जनवरी और 15 अगस्त को ही परेड मैदान में लाई जाती है और इसके अलावा इस वाहन का कोई उपयोग नहीं होता। कहा जा रहा है कि पड़ रही ठंड और काफी पुराना वाहन होने के कारण इंजन ठंडा पड़ जाने की वजह से वह तुरंत स्टार्ट नहीं हो पाया। चालक द्वारा चोक देकर इंजन गर्म करने तथा लगातार कोशिश करने से अंतत: सफलता मिली।










