कोरबा-कटघोरा। नगर पालिका कटघोरा में नव निर्वाचित अध्यक्ष राज जायसवाल आज शपथ ग्रहण करेंगे। उनके साथ सभी पंद्रह वार्डों के पार्षद भी शपथ लेंगे। यह कार्यक्रम नगर पालिका परिसर में शाम 5 बजे आयोजित किया जाएगा, जिसमें विभिन्न गणमान्य नेता शामिल होंगे।
शपथ ग्रहण समारोह में कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत मुख्य अतिथि होंगी। कटघोरा क्षेत्र के भाजपा विधायक प्रेमचंद पटेल, पाली-तानाखार विधानसभा क्षेत्र के विधायक तुलेश्वर हीरासिंह मरकाम और रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक फूल सिंह राठिया भी इस समारोह में अतिथि होंगे।
बता दें कि फरवरी माह में सम्पन्न हुए नगरीय निकाय चुनाव में राज जायसवाल ने पालिका अध्यक्ष के पद पर बड़ी जीत दर्ज की। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी आत्मानारायण पटेल को करारी शिकस्त दी। वे कोरबा जिले के 5 नगरीय निकायों में से एकमात्र कांग्रेस प्रत्याशी रहे जिन्हें जीत मिली है।