कोरबा। सरकारी जमीन पर हो रहे निर्माण कार्य में बाधा पहुंचाते हुए सरपंच को जान की धमकी दी गई।
प्रार्थी दिलराज सिंह मरकाम पिता धीरपाल वर्तमान में ग्राम पंचायत पोटापानी का सरपंच है। जनपद पंचायत पाली से ग्राम पोटापानी में शासकीय उचित मूल्य की दुकान के नव निर्माण का कार्य स्वीकृत हुआ है।
शासकीय भूमि खसरा नंबर 203 में उचित मूल्य की दुकान के निर्माण हेतु इंजीनियर को बुलाकर 09 दिसम्बर को सरपंच नींव खुदाई हेतु ले-आउट करा रहा था कि उसी समय गांव की लक्ष्मीन बाई पति तिलेश्वर दास पनिका द्वारा वहां पर आकर गाली-गलौच की गई। वह बोली कि, यह जमीन हमारी है अगर इसमें कुछ भी बनाओगे तो जान से मारकर फिंकवा दूंगी। ग्राम कोटवार और अन्य ग्रामीणों की उपस्थिति में महिला द्वारा किए गए अभद्र व्यवहार से सरपंच अपमानित हुआ। बहरहाल, पुलिस ने सरपंच दिलराज सिंह मरकाम की रिपोर्ट पर लक्ष्मी बाई के विरुद्ध धारा 296, 351(3)-BNS के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है।
KORBA:सरपंच को जान से मारकर फिंकवा देने महिला ने धमकाया,जुर्म दर्ज



