0 पशु चिकित्सा विभाग में की गई थीं सभी नियुक्तियां
कोरबा। एक साल पहले डीएमएफ से कार्य पर रखे गए सभी 26 संविदा कर्मचारियों को सेवा समाप्ति के नोटिस मिल गया है। इससे इनमें हड़कम्प मच गई है और चिंता भी।
बता दें कि कार्यालय, कलेक्टर अध्यक्ष जिला खनिज संस्थान न्यास कोरबा के प्रशासकीय स्वीकृति आदेश दिनांक 11.12.2024 के तहत 26 युवक-युवतियों को उनकी योग्यता अनुसार सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी (संविदा) के पद पर नियुक्त किया गया था। कार्यालय उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें जिला कोरबा के आदेश दिनांक 12.12.2024 द्वारा विभिन्न संस्थाओं में इन्हें पदस्थापित किया गया। कार्यालय उप संचालक, पशु चिकित्सा सेवायें के अधीन कार्यरत इन सभी 26 संविदा कर्मचारियों की सेवा 31मई 2025 को समाप्त हो जाएगी। इस आशय की नोटिस मिलने के बाद से ये सभी अपने व परिवार के भविष्य को लेकर चिंतित हो गए हैं। बताते चलें कि पशु चिकित्सा विभाग के पास पहले से ही संख्या बल की कमी है, 74 पदों के विरुद्ध 34 पद खाली हैं और ऐसे में 26 कर्मचारियों को निकाल देने से इन पर आधारित कार्य ठप्प पड़ने से इंकार नहीं किया जा सकता।
0 सेवावृद्धि के लिए सीएम से गुहार
सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी (संविदा) पद की सेवावृद्धि के लिए इन्होंने ऑनलाइन आवेदन करते हुए मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है। इन्होंने कहा है कि विभाग में हमारी अनुपस्थिति होने से विभिन्न संस्थायें रिक्त हो जाएंगी। जिससे पशु सेवा संबंधी कार्य (टीकाकरण, बधियाकरण, पशु उपचार, कृत्रिम गर्भाधान इत्यादि) बाधित होंगे। इसके अलावा हमारी सेवा समाप्त हो जाने से हमें व्यक्तिगत रूप से एवं हमारे परिवार को बेरोजगारी एवं आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ेगा। बीते एक वर्ष में हमारे द्वारा सभी कर्तव्यों एवं जिम्मेदारियों का उचित ढंग से निर्वहन किया गया है। संबंधित विषय पशु चिकित्सा संसाधन विभाग से जुड़ा हुआ है जिसके मंत्री आप स्वयं हैं। छत्तीसगढ़ की युवा शक्ति के कौशल विकास और रोजगार को लेकर आपके नेतृत्व वाली सरकार संवेदनशील है। आपकी सरकार के कार्यकाल में अब तक हजारों युवाओं को सेवा का अवसर दिया गया है। हम स्वयं इसके साक्षी हैं। अतएव विभाग की आवश्यकता एवं हमारी परेशानी को दृष्टिगत रखते हुए हमारी सेवा में वृद्धि करने की असीम कृपा करें। इस हेतु हम सदैव आपके कृतज्ञ रहेंगे।