अश्लील गाना बजाने, दोपहिया में तीन सवारी, मुखौटा लगाकर व शराब पीकर वाहन चलाने और शांति भंग करने वालों पर होगी कठोर कार्रवाई
कोरबा,कोरबी -चोटिया। रंगों का त्योहार होली को लेकर जिले के सभी थाना- चौकी क्षेत्रों में हुड़दंग करने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। इसी क्रम में कोरबी चौकी प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक अफसर हुसैन खान ने भी हुड़दंगियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि पर्व के दिन अश्लील गाना बजाने, दोपहिया वाहन में तीन सवारी चलने, मुखौटा लगाकर और शराब पीकर वाहन चलाने सहित किसी भी प्रकार से शांति भंग करने वालो को किसी भी कीमत पर बख्शा नही जाएगा और उन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा है कि हमारी संस्कृति सभी त्योहारों को आपस मे मिलजुल कर मनाने की रही है। उसका अनुपालन हम सभी को करना चाहिए। हमे उमंग में आकर किसी की भावना को आहत करना और जबरदस्ती रंग- गुलाल नही लगाना है। सोशल मीडिया पर भी किसी तरह का भड़काऊ पोस्ट नही करने और हर्षोल्लास से होली मनाने की अपील और उलंघन कारियों पर कार्रवाई की बात कही है। चौकी प्रभारी ने बताया कि होली पर्व सम्पन्न होने तक शांति व्यवस्था बनाए रखने पुलिस हर चौंक- चौराहों पर तैनात रहेगी। वहीं किसी भी प्रकार के अवैध नशा सामाग्री बेचने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई करेगी।

साथ ही साथ लगातार पुलिस पार्टी द्वारा पेट्रोलिंग किया जाएगा। उन्होंने लोगों से आपसी भाईचारे के साथ रंगों और उमंगों से सरोकार होली मनाने की पुनः अपील के साथ अपनी ओर से कोरबी ग्राम पंचायत एवं क्षेत्रवासियों को होली की शुभकामनाएं प्रेषित की है। उन्होंने किसी भी आपातकालीन अथवा शांति भंग की स्थिति में डायल 112 को सूचित करने कहा है, इस मौके पर क्षेत्र के जन-प्रतिनिधि सरपंच सर्व श्री राजु राम मराबी कोरबी,उप सरपंच मुरारी लाल जायसवाल,तनेरा सरपंच प्रतिनिधि सरवन सिंह मरपची,छिदीया सरपंच दिल कुंवर प्रतिनिधि कल्याण सिंह, जनपद सदस्य प्रतिनिधि दिनेश केराम कोरबी,उप सरपंच राज कुमार छिदीया,सरवन मरावी, प्रेम सिंह मरावी, लक्मी मरावी, एवं प्रधान आरक्षक मोहन साहू, व समस्त स्टाफ सहित आसपास के गांव के ग्राम कोटवार, बैठक में मुख्य रूप उपस्थित थे!