कोरबा। मरकाजी सीरत कमेटी की बैठक सुन्नी मुस्लिम जमात खाना पुरानी बस्ती में आयोजित की गई जिसमें आने वाले जश्ने ईद मिलादुन्नबी के संबंध में चर्चा के की गई इसके पहले मरकजी सीरत कमेटी के नए पदाधिकारी का चुनाव किया गया. सर्वप्रथम मेमन जमात कोरबा के अध्यक्ष हाजी अमीन शेखानी ने पुरानी कमेटी को ही कार्य करने देने का प्रस्ताव रखा जिस पर उपस्थित एतराफ की मस्जिदों के ओहदेदारन ने अपनी सहमति देते हुए पुरानी कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा आशिक बेक ( निशु )और सेक्रेटरी मोहसिन मेमन को बनाए रखना के प्रस्ताव पर सहमति बनी शेष पदाधिकारियों का चुनाव दोनों पदाधिकारी मिलकर करेंगे. –
मरकजी सीरत कमेटी को दिली मुबारकबाद – आरिफ खान
इस अवसर पर नूरी मस्जिद के सदर आरिफ खान ने कहा कि जश्ने ईद मिलादुन्नबी लंबे समय से मरकजी सीरत कमेटी द्वारा आयोजित किया जाता रहा है इस वर्ष भी मरकजी सीरत कमेटी द्वारा यह आयोजन किया जा रहा है जो निश्चित थी मुबारकबाद के लायक है निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पूर्व की भांति अपने निर्धारित समय से नूरी मस्जिद से निकलकर मदीना मस्जिद के लिए रवाना होंगी. नूरी मस्जिद ने वहां के व्यवस्था कि जिम्मेदारी ली है.
मरकजी सीरत कमेटी को हर तरह से सहयोग किया जाएगा- हाजी अमीन शेखानी
बैठक में मौजूद मेहमान जमात के सदर हाजी अली से खाली ने कहा कि मरकजी सीरत कमेटी द्वारा किए जा रहे इस आयोजन की जितनी भी तारीफ की जाए कम मिर्जा आसिफ बेग द्वारा अपनी टीम के साथ जिस josh- खरोष के साथ जुलूस का आयोजन करते हैं निश्चित ही तारीफे काबिल है इस वर्ष 1500 वां जश्ने ईद मिलादुन्नबी है जिसे और जोश ओ खरोष से मनाया जाना है मरकजी सीरत कमेटी के इस आयोजन में मेमन जमात हर तरह से सहयोग करेगा.
जुलूस की तैयारी में हमारा पूरा योगदान रहेगा – शेख सलमान
गौसे आजम मस्जिद मुड़ापार के सेक्रेटरी शेख सलमान एवं खजांची रहिस खान ने बैठक में उपस्थित होकर मरकजी सीरत कमेटी के कार्यों की सराहना की और अपने वक्तव्य में आयोजन के लिए अपने महत्वपूर्ण सुझाव दीजिए जिसे मरकजी सीरत कमेटी ने स्वीकार करते हुए इस आधार पर कार्य करने की बात कही शेख सलमान एवं रईस खान ने कहा कि सीरत कमेटी की कार्य शैली अत्यंत ही सराहनीय है इस वर्ष 1500 वां वर्ष होने के कारण इसकी महत्ता और बढ़ जाती है और मुस्लिम समाज का यकीन अपने उरूज पर होता है इस अवसर पर गौसे आजम मस्जिद मुड़ापार के सभी कार्यकारिणी के सदस्य एवं मुडापार के लोग मरकजी सीरत कमेटी के इस आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे.

पदाधिकारी के चुनाव के बाद जश्ने ईद मिलादुन्नबी जो की इस साल 1500वा वर्ष पूरा हो रहा है इसलिए यह मिलादुन्नबी का अलग ही मुकाम होगा इसलिए ईद मिलादुन्नबी को और जोर जोर से मनाने का निर्णय लिया गया बैठक में नूरी मस्जिद का अध्यक्ष आरिफ खान मकबूल खान मुड़ापार मस्जिद से मोहम्मद रईस खान मेमन जमात के अध्यक्ष हाजी अमीन शेखानी कॉलरी मस्जिद से नौशाद खान बरकत खान महबूब खान मो.रफीक मेमन मो.फारूक मेमन मो.यूनुस मेमन हाजी अब्दुल गनी मेमन हाजी मो.अशरफ ताज इदरीश सिद्दीकी शमसुद्दीन मुस्लिम ठेकेदार फ़िरोज़ सिद्दीकी आरिफ सेठ सहित बड़ी संख्या में युवाओ की टीम मौजूद थी.