0 सिरमिना, पाली, जलके,बुडापारा, चोटिया एवं तनेरा में शांति पुर्ण चुने गए उपसरपंच
कोरबा,कोरबी-चोटिया(सुशील जायसवाल)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 20 फरवरी को पंच सरपंचो के चुनाव सम्पन्न होने के बाद उप सरपंच का चुनाव दिनांक 8 मार्च को पीठासीन अधिकारी ग्राम पंचायत सचिवों को बनाया गया था, जिसमें कोरबी के पुर्व उप सरपंच मुरारी लाल जायसवाल, ने तिसरी बार निर्विरोध उप सरपंच के पद पर चुने गए हैं।

गांव के सभी पंचों ने उनके पक्ष में समर्थन दिखाया जिससे यह चुनाव बिना किसी मुकाबले के संपन्न हुआ। ग्रामीण और समर्थकों ने उनकी जीत पर खुशी जाहिर की और उनके नेतृत्व में गांव के विकास की उम्मीद जताई। जीत के बाद मुरारी लाल जायसवाल ने सभी पचों एवं जनता का आभार व्यक्त किया और कहा कि वे अपनी जिम्मेदारियां का पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से निभाएंगे। गांव के वरिष्ठ नागरिक एवं स्थानीय लोगों ने भी उन्हें बधाई दी और उनके उज्जवल कार्यकाल की कामना की है। इस अवसर पर निर्वाचित हुए पंच-सरपंच राजूराम मरावी, रंजीत कुमारी पुलस्त्य,राजेश जायसवाल, सप्तमी मलाह, मोनिका बनाफर, शांति बाई सारथी, बालकुवंर, सरोजिनी कुमारी, अश्वनी कुमार, लकमीसिंह मरावी, मानमती, अशोका सहित अशोक कुमार एवं सचिव मोतीराम कोराम के अलावा गांव के गणमान्य नागरिक मुख्य रूप से उपस्थित थे।
0 सिरमिना में युवा अनुराग जायसवाल बने उपसरपंच
जिले के सीमावर्ती क्षेत्र ग्राम पंचायत सिरमिना में उप सरपंच पद के मैदान में 5 प्रत्याशी थे जहां अनुराग जायसवाल,को 9 मत मिले और उन्हें निर्वाचित घोषित किया गया।

0 ग्राम पंचायत रोदे में इतवार यादव बने निर्विरोध उप सरपंच
ग्राम पंचायत रोदे में इस बार फुलसर निवासी इतवार यादव को निर्विरोध उप सरपंच चुना गया। ग्राम पंचायत तनेरा के रामस्वरूप नेटी निर्विरोध उपसरपंच के पद पर निर्वाचित हुए। पंचायत सरपंच प्रमिला सरवन सिंह ने एवं सभी गणमान्य नागरिकों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। ग्राम पंचायत बुडापारा में श्याम लाल यादव,को निर्विरोध उप सरपंच चुना गया है। जिले के सरहदी ग्राम पंचायत पाली में बुधराम सिंह पेंद्रो नेअपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 3 मतों से हराया और उपसरपंच के पद पर काबिज हुए। पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक के सुदूर वनांचलो एवं ग्राम पंचायतों में अधिकतर उप सरपंचों का चुनाव हुआ। शांतिपूर्ण ढंग से पुलिस की चाक चौबंद सुरक्षा में चुनाव सम्पन्न कराया गया।