कोरबा। कोरबा जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायत रजगामार को राजनीति का गढ़ माना जाता है जहां कांग्रेस और भाजपा दोनों अपने-अपने प्रत्याशी के लिए दाव लगा रहे थे। पुनम चौरसिया के क्षेत्रीय लोकप्रियता के कारण उन्हें कुल 21 वोटो में 13 वोट को प्राप्त हुये वही दूसरी ओर विपक्ष उमीदवार सुनील भारद्वाज को 7 वोट प्राप्त हुये और एक वोट रिजेक्ट हुआ। इस तरह 6 वोटो के अंतर से ऐतिहासिक जीत हासिल कर रजगामार जैसे बड़े पंचायत का उप सरपंच के रूप में विजयी घोषित की गई पूनम चौरसिया उप सरपंच के रुप मे दूसरी बार उप सरपंच के पद पर रजगामार मे काबिज की गुई है।

उपसरपंच पद हेतु जीत का श्रेय अपने सभी समर्थक व सभी पंचों एवं वार्ड क्रमांक 13 के समस्त मतदाता को दिया है जिन्होंने विश्वास कर वार्ड में पंच बनाया। उसके बाद ग्राम पंचायत रजगामार उप सरपंच पद पर विजय दिलाया। प्रमुख रुप से गोपाल साहु, पवन आदित्य, मनोज शाव, अरुण शर्मा उर्फ गुल्लु, उत्तम पटेल, अज्ञात यादव, कमलाकांत शर्मा, विरेन्द्र अग्रवाल, चमार सिंह मरावी, गोविंद सिंह उइके, कौशल चौरसिया, राधाबाई केवट, महेन्द्र राठिया, पुष्पा मरावी, शारदा उइके, राधा नेताम, अर्चना चौहान, आकांक्षा साव, चरण कुंवर अगरिया, देव खैरवार,किशोर, रामकुमारी खैरवार, वेद प्रकाश अगरिया , उमेश नेताम, सूरज खैरवार संतोष मन्नेवार,रोशन अग्रवाल, कृष्णा, निर्मल, ईश्वर, चंद्र प्रकाश अगरिया, उत्तम राठौर, जागरबाई, ओमप्रकाश सोनी,अनिता यादव,अरुण जांगडे, सुखराम राठिया,अनिल चौरसिया, अरुण मिश्रा, राजेश अग्निहोत्री, मिथलेश, रहमान मोहन कर्ष, आलोक सिंह , संपत ज्वाला, समारु टंडन, सुनीता पटेल,पवार सहित सहित सैकडो की संख्या मे रजगामार ओमपुर के समर्थको को ऐतेहासिक जीत दिलाने का श्रेय दिया है। सभी कार्यकर्ता व मार्गदर्शको का पूनम चौरसिया ने जीत का अभार जताया है। श्रीमती पूनम चौरसिया ने उपसरपंच बनते ही कहा कि ग्राम पंचायत रजगामार के सभी वार्डों में समान रूप से सभी पंचों को साथ लेकर ग्राम पंचायत रजगामार के सभी वार्डो मे मूलभूत आवश्यकता को देखते हुए विकास कार्य किया जाएगा। किसी प्रकार का किसी भी वार्ड के पंचों के साथ भेदभाव नहीं होने दिया जाएगा । सभी पंचों के वार्डों में राजनीतिक से परे हटकर आवश्यकता के अनुरूप विकास कार्य कराने का संकल्प लिया है।