कोरबा। नगर निगम चुनाव के मद्देनजर पुरानी बस्ती, वार्ड क्रमांक 6 में भारतीय जनता पार्टी के युवा उम्मीदवार और अधिवक्ता संघ के सचिव नूतन सिंह को मतदाताओं का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। जनसंपर्क अभियान के दौरान उन्होंने अपने बचपन के दोस्तों के साथ समय साझा कर पुरानी यादों को ताजा किया और वार्ड के विकास के लिए प्रतिबद्धता जताई।

जनसंपर्क अभियान के दौरान कराते खिलाड़ी मुन्ना यादव, अकरम खान, लालू यादव, पुरुषोत्तम चन्द्रा, राजेश सिंह ठाकुर, केशव साहू, चंटू खान सहित कई गणमान्य लोगों को सम्मानित किया गया। नूतन सिंह ने पुष्पगुच्छ भेंट कर अपने दोस्तों और वार्ड के लोगों के साथ अपने अनुभव साझा किए। नूतन सिंह ने वार्ड में अंग्रेजी मीडियम स्कूल, हसदेव तट पर चौपाटी निर्माण, फुटबॉल और क्रिकेट खेलों को बढ़ावा देने की बात कही है। उन्होंने यह भी वादा किया कि महिला और बालिकाओं को कराते एवं बॉक्सिंग जैसी सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग दी जाएगी, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें।
इस कार्यक्रम में भाजपा युवा नेता पवन अग्रवाल, अधिवक्ता एवं भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता दीपक दुबे, अशरफ मेमन, वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक श्रीवास, मुन्ना यादव, बजरंग सोनी सहित बड़ी संख्या में वार्ड के युवा और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।