0 रवि-टॉमेश-भुनेश्वर में है कड़ी टक्कर
कोरबा। नगर पालिक निगम के चुनाव के लिए मतदान की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। मंगलवार को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक अपना नया पार्षद और महापौर चुनने के लिए मतदाता मतदान केन्द्रों में उमड़ पड़ेंगे। इससे पहले दलीय और निर्दलीय प्रत्याशियों के द्वारा अपने-अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए अंतिम कोशिश की जा रही है। उनकी आंखों से नींद और चैन गायब हो चुका है। वह चुनावी शोर थामने के बाद घर-घर जाकर मतदान की अपील करते दिख रहे हैं।
नगर पालिक निगम के वार्ड क्रमांक 5 देवांगन पारा में त्रिकोणीय मुकाबला सीधा-सीधा नजर आ रहा है। कांग्रेस से जहां रवि खूंटे उम्मीदवार हैं तो वहीं भारतीय जनता पार्टी से भुवनेश्वर देवांगन और निर्दलीय उम्मीदवार तामेश अग्रवाल ने ताल ठोकी है। रवि खुंटे का वार्ड में अपना व्यापक जन आधार है और पार्टी के परंपरागत वोटों का भी उन्हें साथ मिलता दिख रहा है। रवि ने वार्ड में घूम-घूम कर प्रचार करने के साथ-साथ बैठकों में भी वोट की अपील की है और वह कार्यकर्ताओं के साथ घर-घर पहुंचकर वोट अपील करने का कई चक्कर पूरा कर चुके हैं।

निर्दलीय उम्मीदवार टॉमेश अग्रवाल ने भी कोई कसर नहीं छोड़ रखी है तो दूसरी तरफ भुवनेश्वर देवांगन भी पार्टी के वोटों और अपने जनसंपर्क के बूते चुनाव मैदान में उतरे हैं। मतदाताओं का रुझान स्पष्ट तौर पर किसी प्रत्याशी के पक्ष में सामने दिखता नजर नहीं आ रहा है लेकिन वार्ड में जन चर्चा है कि सीधा मुकाबला कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशी के बीच देखने को मिल रहा है। प्रचार प्रसार में टॉमेश ने बढ़त बना रखी है लेकिन कांग्रेस और भाजपा भी अपने स्तर पर प्रचार कर रहे हैं।