🕉️ हिन्दू क्रांति सेना के आयोजन का चौथा वर्ष,नगरजनों को आमंत्रण
कोरबा। कोरबा जिले में जीवनदायिनी हसदेव नदी के तट पर लगातार चौथे वर्ष हसदेव महाआरती की तैयारी शुरू कर दी गई है। इस वर्ष यह भव्य और दिव्य आयोजन 5 नवम्बर, बुधवार को होगा जिसके लिए तैयारी होने लगी है। माँ सर्वमंगला मंदिर के सामने नदी घाट पर होने वाले आयोजन को लेकर बताया गया कि कार्तिक पूर्णिमा पर शाम 5 बज़े से देव दीपावली का यह आयोजन होगा। इस आयोजन का मुख्य आकर्षण में 11 हजार दीपों का प्रज्ज्वलन, 5100 दीपदान, 51 लीटर दूध से माँ हसदेव का दुग्धाभिषेक, माँ हसदेव को 51 मीटर चुनरी भेंट करने का होगा। बनारस काशी के ब्राम्हणो के द्वारा महाआरती इसे दिव्य और भव्य बनाएंगे। भव्य आतिशबाजी, भव्य साउंड एन्ड लाइट शो, लेजर लाइट शो का आकर्षण होगा। भजन संध्या, डमरू वादन दल की प्रस्तुति, भव्य झांकी, ब्राम्हणों द्वारा शंखनाद व फायर बॉल शो भी आकर्षित करेंगे।हिन्दू क्रांति सेना ने इस आयोजन में बढ़ -चढ़ कर सहयोग कर आयोजन को भव्यता और ऊंचाई देने की अपील नगरजनों से की है।



