संकुल- खरवानी में हर्षोंउल्लास के साथ विदाई कार्यक्रम हुआ संपन्न
कोरबा। प्रधान पाठक श्रीराम सिंह पैकरा की शिक्षा विभाग में 62 वर्ष की सेवा पूरी होने पर संकुल स्तर पर विदाई का कार्यक्रम रखा गया। मुख्य अतिथि संकुल नोडल प्राचार्य हेम कुमार कुर्रे एवं विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त प्रधान पाठक अंजोर साय मन्नेवार उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन उपेन्द्र कुमार राठौर एवं शांति लाल कश्यप ने किया।
संकुल समन्वयक बसंत कुमार मिरी एवं संकुल खरवानी के शिक्षक/शिक्षिकाओं ने मिलकर श्रीराम सिंह पैकरा, प्रधान पाठक प्राथमिक शाला ठाकुरदियापारा (खरवानी) को श्रीमद्भागवत गीता, पेन, शाल,अंगवस्र, श्री फल, मिठाई एवं स्मृति चिन्ह एवं स्वसहायता समूह खरवानी ने अंगवस्त्र ससम्मान भेंट किया। साथ ही सेवानिवृत्त प्रधान पाठक अंजोर साय मन्नेवार को संकुल खरवानी ने पेन एवं स्मृति चिन्ह सप्रेम भेंट किया।

विदाई कार्यक्रम में छतरपाल सिंह मानसर, अजय कर्ष, बेणेश्वर दास वैष्णव, भुवन राठौर, श्याम लाल कश्यप, बहोरन लाल पटेल, कमल किशोर देवांगन,रेशम दास महंत, राजेश कुमार ध्रुवे, सुरेश राठौर, मनोज प्रधान, रामलाल रात्रे, खीखराम बरेठ, विष्णु प्रसाद गुप्ता, सज्जन लाल बिंझवार, शकुन्तला साहू, अनुसुईया कंवर, ओंकार सिंह कंवर, रामू चौहान एवं संकुल के समस्त शिक्षक/शिक्षिका उपस्थित रहे।