0 अब सड़क के किनारे ही बन रहा पंडाल
कोरबा। नगर पालिका परिषद बांकीमोगरा के नव निर्वाचित अध्यक्ष से लेकर 30 पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी जारी है। बजरंग चौक मुख्य सड़क के बीच तक पंडाल के पाइप गाड़कर और मंच बनाने के लिए स्टेज तैयार करने का काम किया जा रहा था, जिसकी वजह से आम जनता को आवागमन में काफी तकलीफें हो रही थीं। नगर पालिका प्रशासन के द्वारा भी इसे नजरअंदाज किया गया लेकिन सत्य संवाद ने क्षेत्र वासियों की ओर से यह समस्या सामने ले जाने पर प्रमुखता से प्रकाशित किया।
खबर प्रसारण के बाद संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से बीच सड़क पर लगाई गई पंडाल निर्माण की सामग्रियां हटवाई गई और अब सड़क पर आवागमन निर्बाध रूप से होने लगा है। हालांकि शपथ ग्रहण का पंडाल बजरंग चौक के सड़क के किनारे तैयार कराया जा रहा है।
दावा किया जा रहा है कि 2 मार्च को शपथ समारोह के दौरान किसी तरह की अव्यवस्था की स्थिति उत्पन्न नहीं होगी। पुलिस और प्रशासन के द्वारा व्यापक तैयारियां की जा रही है ताकि आवागमन सुचारू रूप से बना रहे और सड़क पर जाम की स्थिति निर्मित ना हो, लेकिन यह तो आयोजन के दौरान ही देखने को मिलेगा। बहरहाल सत्यसंवाद के द्वारा शासन के निर्देश की अवहेलना और जनता की समस्या को प्रमुखता से सामने लाए जाने पर संज्ञान लेते हुए आयोजनकर्ताओं ने बीच सड़क तक पंडाल निर्माण के कार्य को रुकवा दिया है।