कोरबा-करतला। कोरबा जिले के रामपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत देवलापाठ से सरपंच प्रत्याशी नरेंद्र बिंझवार निर्विरोध निर्वाचित हुये हैं। नरेंद्र बिंझवार भाजपा के बरपाली मण्डल अध्यक्ष भी हैं।
हमारे समाचार सहयोगी ने बताया कि इस पंचायत से सरपंच के लिए दो प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था। इसके पश्चात गांव के प्रमुखों की आपसी समझाइश और सहमति के बाद दूसरे अभ्यर्थी ने नाम वापस ले लिया और इस तरह एकमात्र शेष प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।
KORBA: देवलापाठ में सरपंच निर्विरोध निर्वाचित
![](https://satysanwad.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG_20250206_170937.jpg)