कोरबा-कटघोरा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे व अंतिम पड़ाव में जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 5 से जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी श्रीमती सुषमा रवि रजक ने अपने प्रतिद्वंदियों को भारी मतों के अंतर से मात देते हुए ऐतिहासिक विजयी हासिल की है। श्रीमती सुधमा रवि रजक ने मतगणना के प्रारम्भ से ही बढ़त बनाते हुए अंत मे 7 हज़ार से अधिक मतों के बड़े अंतर से बड़ी जीत हासिल करने में सफलता प्राप्त कर ली।
रजक परिवार का जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 5 में एक मजबूत जनाधार और प्रभाव है। श्रीमती रोहणी रजक द्वारा दो पंचवर्षीय कार्यकाल तक प्रतिनिधित्व करने के बाद अब उनकी बहू श्रीमती सुषमा रवि रजक ने भारी मतों से जीत दर्ज कर रजक परिवार की लोकप्रियता साबित की है। इससे स्पष्ट है कि जनता ने उनके सेवा कार्यों और जनसमर्पण को स्वीकार किया है। देखना होगा कि श्रीमती सुषमा रवि रजक अपने कार्यकाल में किस तरह से विकास कार्यों को आगे बढ़ाती हैं और जनता की अपेक्षाओं पर कितना खरा उतरती हैं।
श्रीमती सुधमा रवि रजक क्षेत्र के प्रसिद्ध मॉं कोसगाई सेवा संस्थान, हुंकरा के संस्थापक व समाजसेवी शंकर लाल रजक की पुत्रवधू हैं।राजनीतिक परिवार से जुड़ी सुषमा रजक एक सफल गृहणी के बाद अब पारिवारिक राजनयिक परम्परा को बरकरार रखने में सफल साबित हुई। इनकी सास श्रीमती रोहिणी रजक भी बतौर जिला पंचायत सदस्य इस क्षेत्र से प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। बता दें कि मां कोसगाई सेवा संस्थान द्वारा क्षेत्र के समस्त ग्राम पंचायतों में सामाजिक सेवा के तहत अनेक कार्य वर्षों से किये जा रहे हैं। जनता ने पूरी तरह अपने सुख दु:ख के साथी रहने वाले के पक्ष में अपना मत दिया है।