कोरबा, कोरबी-चोटिया। कोरबी चौकी क्षेत्र अंतर्गत सिरमिना-कोरबी सड़क मार्ग पर स्थित भदरा पारा गाँव के पास एक पुल के नीचे कोई अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर अप्रिय वारदात को अंजाम देने की कोशिश कर फरार हो गया है। उक्त स्थल को देख कर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि घटना एक सप्ताह पुर्व की होगी।
हमारे समाचार सहयोगी ने बताया कि उक्त मोटरसाइकिल पुरी तरह जल कर खाक हो गई है, और उसके नम्बर प्लेट सहित अन्य पार्ट्स भी जल चुके हैं। इस घटना की समाचार लिखे जाने तक स्थानीय पुलिस चौकी में सुचना दर्ज नहीं कराई गई है।
कोरबी में बाइक जला कर राख कर गया कोई, सब कुछ अज्ञात
