0 कोयला मजदूर पंचायत ने की प्रेसवार्ता
कोरबा। एसईसीएल की सरायपाली खुली खदान परियोजना में कार्यरत् कंपनी Starex Minerals द्वारा वहां कार्यरत् मजदूरों की छः सूत्रीय मांग के संबंध में आंदोलन का रुख अख्तियार किया जा रहा है।
एसईसीएल कोरबा क्षेत्र के महाप्रबंधक सहित संबंधितों को ज्ञापन सौंपा गया है। कोयला मजदूर पंचायत के केंद्रीय उपाध्यक्ष गजेंद्र पाल सिंह तंवर ने बताया कि कोरबा एरिया के सराईपाली खुली खदान में कार्यरत् Starex Minerals कम्पनी के द्वारा वहां कार्यरत् मजदूरों का लगातार शोषण किया जा रहा है। कई बार संगठन के द्वारा इस संबंध में पत्र व्यवहार किया गया और धरना प्रदर्शन किए गए, प्रबंधन के साथ कई बैठकें भी हुई उसके बावजूद भी वर्तमान में कंपनी के द्वारा लगातार मजदूरों का शोषण जारी है। संगठन के द्वारा 11 मार्च को एस.ई.सी.एल. कोरबा मुख्यालय का 1 दिवसीय धरना प्रदर्शन / घेराव / तालाबंदी की जाएगी जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी एस.ई.सी. एल. प्रबंधन की होगी ।
0 मजदूरों की मुख्य मांगे जो निम्नलिखित है :-
- सभी मजदूरों को एच.पी.सी. वेतनमान से जोड़कर पे-स्लीप प्रदान किया जाए ।
- हाई पावर कमेटी द्वारा दिनांक 09.08.2023 के बढ़े हुए वेतमान का एरियर के साथ भुगतान किया जाए।
- जनवरी माह के वेतन में कोयला ड्राइवरों के हाजरी में फर्जी पूर्वक कटौती कर वेतन भुगतान किया गया है। इसकी जांच कर मजदूरों को उनके वेतन का सही भुगतान किया जाए ।
- प्रत्येक माह के 10 तारीख तक सभी मजदूरों का वेतन भुगतान सुनिश्चित किया जाए।
- सभी मजदूरों की 26 दिनों की ड्यूटी सुनिश्चित की जाए ।
- मजदूरों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी कंडम हो चुकी गाड़ियों की जांच करवायें ताकि भविष्य में किसी मजदूर के साथ कोई अनहोनी ना हो