कोरबा। जिले के गवर्नमेंट इंजीनियर विश्वेश्वरैया स्नातकोत्तर महाविद्यालय (पीजी कॉलेज) कोरबा की एनएसएस वालंटियर सुषमा बंजारे का चयन गणतंत्र दिवस परेड के लिए हुआ था। परेड से लौटने के बाद इनका विभिन्न स्थानों में स्वागत किया जा रहा है।
इसी कड़ी में NSS आरडीसी रिटर्न 2025 सुषमा बंजारे निवासी मोहरियामुड़ा जब नई दिल्ली में 26 जनवरी को राष्ट्रपति को सलामी देकर अपने गांव पहुंची तो उनका स्वागत ग्राम प्रमुख एवं भूतपूर्व जनपद सदस्य प्रमोद कुमार कुर्रे एवं अनुपा प्रमोद कुमार कुर्रे ने श्रीफल एवं प्रोत्साहन राशि देकर भव्य स्वागत किया।

पिता बुधारूप राम बंजारे एवं माता रामशिला बंजारे एवं ग्राम प्रमुख लखन लाल मनहर , सुनील बंजारे , गेंदराम, गोवर्धन बंजारे ने आशीर्वाद प्रदान किया l साथ ही इन्हें माध्यमिक शाला छुईहापार के प्रधान पाठक ब्रह्मानंद राठौर द्वारा विशेष अतिथि के रूप में भी आमंत्रित गया था l सुषमा को संकुल प्रभारी और प्रधान पाठक द्वारा श्रीफल, मोमेंटो, कलम भेंटकर सम्मान प्रदान किया गया है। स्वागत और शुभकामनाओं से अभिभूत सुषमा ने सबके प्रति आभार व्यक्त किया है।