0 मनरेगा में बिना निर्माण राशि आहरण का मामला
कोरबा-करतला। मनरेगा से स्वीकृत कोटना का निर्माण में उजागर हुए फर्जीवाड़ा के मामले में सोमवार को टीम ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की। इस मामले में ग्रामीण का बयान भी दर्ज किया गया।
विगत दिनों सत्यसंवाद ने खबर प्रसारित की थी कि करतला ब्लॉक के ग्राम पंचायत बेहरचुंवा निवासी देवनाथ पिता राम सिंह का पक्का फर्श कोटना निर्माण वर्ष 2023 में स्वीकृत हुआ है, जिसे रोजगार सहायक राजनंदनी महंत द्वारा बेहरचुंवा से दूसरे ग्राम पंचायत नवापारा में बने पक्का फर्श कोटना निर्माण को बता करके 12376 रूपये का फर्जी मजदूरी भुगतान करा दिया गया है। नवापारा के निर्माण में बेहरचुवा लिखवाने और जियो टैग करने के बाद उसे पोतवा दिया गया लेकिन सफेदी सूखने के साथ नाम साफ नजर आ रहा है।


खबर प्रसारण के बाद जनपद सीईओ ने इस पर संज्ञान लिया और जांच के निर्देश दिए।

जांच हेतु गठित टीम में शामिल आलोक कुमार गुप्ता सहायक विस्तार विकास अधिकारी, जनपत सिंह राठिया करारोपण अधिकारी व लोक विजय मनरेगा तकनीकी सहायक ने बेहरचुंवा ग्राम में हितग्राही देवनाथ पिता रामसिंह के निवास पहुंचकर आवश्यक जांच पड़ताल करते हुए उसका बयान कलमबद्ध किया।