कोरबा। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के नए नियमों का विरोध करने के साथ ही पेपर लीक, बढ़ती बेरोजगारी के मुद्दों को लेकर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) छत्तीसगढ़ ने दिल्ली में आवाज उठाई। हजारों की संख्या में विद्यार्थियों, NSUI पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ संसद का घेराव किया गया। NSUI के प्रदेश महासचिव विशाल सिंह राजपूत की अगुवाई में कोरबा से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व छात्र नेता दिल्ली पहुंचे और इस घेराव एवं प्रदर्शन में शामिल हुए।
राजधानी दिल्ली में NSUI ने केंद्र सरकार के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन किया। सोमवार को इस प्रदर्शन में देश भर से लाखों छात्र नेता शामिल हुए। छत्तीसगढ़ NSUI के प्रदेश महासचिव विशाल सिंह राजपूत के नेतृत्व में भी कोरबा जिला से बड़ी संख्या में गए छात्रों ने संसद के घेराव में हिस्सा लिया।
प्रदेश महासचिव विशाल राजपूत ने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार देश की शिक्षा व्यवस्था के साथ खिलवाड़ कर रही है। छात्रगण UGC के नए नियमों का विरोध कर रहे हैं। साथ ही NEP 2020, पेपर लीक की समस्या और बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। शिक्षा के भगवाकरण का भी विरोध कर रहे हैं।
अध्यक्ष नीरज पांडे के साथ प्रदेश महासचिव विशाल सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में इस प्रदर्शन में शामिल हुए छात्र नेताओं की राहुल गांधी ने सराहना की। उन्होंने कहा कि हजार से ज्यादा छात्र नेताओं का दिल्ली आना उनकी मजबूत इच्छाशक्ति को दर्शाता है।