0 इधर भारत मे इंडिया गेट खाली कराया गया, ताजमहल की सुरक्षा बढ़ाई गई
0 भारत का पाकिस्तान के 15 शहरों पर हमला, पाक के नेवी बेस पर हमला
0 अरब सागर से पाकिस्तान पर हमला,रावलपिंडी में बड़ी तबाही जारी
0 पाकिस्तान में गृहयुद्ध जैसे हालात, क्वेटा के 4 इलाकों में बड़ी आग,सियालकोट व नारोवाल खाली कराए गए
नई दिल्ली। भारत के ऑपरेशन सिंदूर को शुरू किए अभी पूरे 48 घंटे भी नहीं हुए हैं कि पाकिस्तान की सांसे फूल गई है।वह चौतरफा घिर गया है। मीडिया रिपोर्ट्स है कि उसके बंदरगाहों पर भारत ने ins विक्रांत से धावा बोल दिया है। बलूच लिबरेशन आर्मी ने पाकिस्तान की चौकियों पर हमला कर दिया है।गैस पाइप लाइन काट दी है।पाकिस्तान के भारत के पंजाब,कश्मीर,राजस्थान,गुजरात की सीमाओं पर किए गए ड्रोन हमले नाकाम कर दिए गए है उसके एक पायलट को पकड़ लिया गया है। इस सबके बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ये चौंकाने वाला दावा भी किया जा रहा है कि पाक सेना प्रमुख मुनीर को हटा दिया गया है।हालांकि सैन्य प्रमुख बदलाव की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है।अनेक सैन्य अधिकारी जिन्होंने पहले ही अपने परिवार को देश के बाहर भेज दिया था अब खुद भी इस्लामाबाद को छोड़ रहे है।
X पर कुछ पोस्ट्स में दावा किया गया है कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में प्रवेश किया है और “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत कार्रवाई की है। इसके अलावा, कुछ समाचार स्रोतों ने बताया है कि 6-7 मई 2025 की रात को भारतीय सेना ने पीओके और पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले किए। हालांकि, भारतीय सेना या भारत सरकार की ओर से पीओके में सैन्य प्रवेश की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। वहीं, पहलगाम हमले (22 अप्रैल 2025) के बाद भारत ने कठोर कूटनीतिक और सैन्य कदम उठाए हैं, जिसमें सिंधु जल संधि को निलंबित करना और पाकिस्तानी जहाजों पर प्रतिबंध शामिल हैं। भारतीय सेना को आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई के लिए खुली छूट दी गई है, जैसा कि पीएम मोदी ने कहा।
O पाक सेना की कमान अब मिर्ज़ा के हाथ में होने की चर्चा
हाल के कुछ X पोस्ट्स में दावा किया गया है कि पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर को हटा दिया गया है और उनकी जगह शमशाद मिर्जा को नया सेना प्रमुख बनाया गया है। हालांकि, ये दावे केवल X पर आधारित हैं और किसी विश्वसनीय समाचार स्रोत या आधिकारिक बयान से इसकी पुष्टि नहीं हुई है। पाकिस्तानी सेना या सरकार की ओर से ऐसा कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।
O बीएलए का हमला
बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) द्वारा पाकिस्तानी सैन्य चौकियों पर हमले और गैस पाइपलाइनों को निशाना बनाने की खबरे है। BLA ने बलूचिस्तान के विभिन्न हिस्सों में पाकिस्तानी सेना पर कई हमले किए हैं। उदाहरण के लिए, 26 अप्रैल को क्वेटा के पास मार्गट इलाके में BLA ने रिमोट-नियंत्रित IED हमले में 10 पाकिस्तानी सैनिकों को मारने का दावा किया। इसके अलावा, 5 मई को कलात के मोंगोचर इलाके में BLA ने सरकारी इमारतों में आग लगाई, पुलिसकर्मियों का अपहरण किया, और क्वेटा-कराची हाईवे को बंद कर दिया।8 मई को BLA ने एक IED हमले में 12 पाकिस्तानी सैनिकों को मारने का दावा किया।
O गैस पाइपलाइन निशाने पर
BLA ने बलूचिस्तान में गैस पाइपलाइनों को निशाना बनाया है। मार्च 2025 में कई जिलों में हमलों के दौरान गैस पाइपलाइनों को बम से उड़ाया गया। हालांकि, हाल के दिनों (मई 2025) में गैस पाइपलाइन पर हमले की विशिष्ट खबरें सीमित हैं, लेकिन BLA की गतिविधियों में ऐसी कार्रवाइयां आम रही हैं।