कोरबा,कोरबी-चोटिया। जिले के सरहदी क्षेत्र एवं मोरगा चौकी के अंतर्गत अंबिकापुर-चोटिया एनएच- 130 मार्ग पर केंद्ई के पास स्थित हसदेव नदी पुराने पुल पर लावारिस हालत में एक बाइक मिली थी। यह बाइक 25 मार्च से लापता दीपक राठौर की थी जिसका शव अंतिम बार देखे जाने के एक सप्ताह बाद नदी किनारे मिला।
बता दें कि 29 मार्च को शाम करीब 6 बजे ग्राम नवापारा निवासी इरफान खान एवं पंच समारु लाल ने नेशनल हाईवे 130 के केंदई पुल के ऊपर नीले रंग की एक मोटरसाइकिल प्लैटिना क्रमांक सी जी 12 बी एम 7539 देखा था। बाइक में गैस चूल्हा बनाने के औजार एवं अन्य सामान बंधा हुआ था,सड़क पर पानी का बाटल और एक जोड़ी जूता, मोजा पास में पड़ा देखा गया।

चोटिया टोल प्लाजा के cctv को देखने पर उक्त बाइक में वह व्यक्ति 26 मार्च को दोपहर 3:12 बजे अंबिकापुर की ओर अपने मोटरसाइकिल से जाते हुए दिखा जिसके बाद उसका कुछ पता नहीं चला। उक्त स्थल से करीब डेढ़।किलोमीटर दूर नदी में उसका शव किनारे लगा हुआ मिला। 25 मार्च को घर से निकले दीपक राठौर पिता स्वर्गीय प्रेमचंद राठौर 35 वर्ष निवासी सोमवारी बाजार की गुमशुदगी की सूचना 28 मार्च को दीपका थाना में पत्नी रोहिणी राठौर के द्वारा दर्ज कराई गई थी। उसने यहां एकांत में केंद्ई हसदेव नदी पुराने पुल डुबान की तरफ आकर खुदकुशी कर ली। शिनाख्त उपरांत शव को पोस्टमार्टम बाद परिजनों के सुपुर्द किया गया। घटना से दीपक के परिवार में शोक व्याप्त है।