0 वीडियो बना रही युवती का मोबाइल तोड़ा तो उसने मंगलसूत्र झपटा
कोरबा। कोरबा के रिहाईशी क्षेत्र ओपन थिएटर मैदान में संचालित चौपाटी में मंगलवार की शाम उस वक्त अच्छी-खासी गहमा-गहमी मच गई जब यहां पत्नी ने अपने पति के साथ “वो” को देख लिया। इनके बीच हो रहे विवाद का वीडियो पास में ही मौजूद एक युवती बनाने लगी,यह देखकर “वो” ने उसका मोबाइल झपटकर तोड़ दिया। इसके बाद मामला जो बिगड़ा तो करीब आधा से पौन घंटे तक तमाशा होता रहा।
लोग इनकी कार को घेर कर खड़े रहे। जिस युवती का मोबाइल तोड़ा गया, उसे भरपाई स्वरूप “वो” का मंगलसूत्र निकाल लेने के लिए भीड़ में मौजूद लोग उकसाते रहे तो कुछ लोग थाना जाने की सलाह देते रहे। इस बीच युवती और “वो” के बीच मौखिक विवाद होता रहा और अंतत: एकाएक युवती ने “वो” के गले में हाथ डालकर मंगलसूत्र झपट लिया। इसके बाद देखते ही देखते युवती और पत्नी ने “वो”को कार से खींच कर बाहर निकाला और फिर जमकर झूमा-झटकी होने लगी।
इस पूरे वाकये के दौरान किसी की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पहुंची, तब तक मामला लगभग शांत हो चुका था। इस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति कार में सवार होकर अपनी विवाहित कथित महिला मित्र के साथ चौपाटी की ओर गया था और कुछ ही देर बाद उसकी पत्नी भी वहां पहुंच गई। उसने जब पति को अन्य महिला के साथ कार में देखा तो फिर सवाल और बवाल तो लाजिमी था।