कोरबा। रौंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो देख आप भी सिहर उठेंगे। सर्पराज अहिराज ने कैसे किया सांप का शिकार। यह नजारा कोरबा के वार्ड 4 देवांगन पारा के इंदिरा नगर मोहल्ले के शिव मंदिर के पास नदी जाने वाले सीढ़ी पर सोमवार रात करीब 8:30 बजे देखने को मिला।
अहिराज के द्वारा ढोढ़ीया सांप का शिकार किया जा रहा था कि यहां से गुजर रहे युवक की नजर इन पर पड़ गई। स्थानीय युवक के द्वारा सर्पो और लोगों के सुरक्षार्थ हिम्मत दिखाकर दोनों सर्प को बोरी में भरकर राताखार के पास जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया।