🕉️ श्रीराम का जीवन चरित्र अनुकरणीय और कृष्ण का चरित्र चिन्तनीय होना चाहिए
कोरबा। संगीतमय श्रीमद गया भागवत महापुराण कथा के प्रसंगों से शहर के मध्य स्थित अग्रसेन भवन गूंज रहा है। आयोजक रूपेश कुमार, हरीश कुमार अग्रवाल के द्वारा कराई जा रही इस कथा का आयोजन 25 अगस्त से 1 सितम्बर तक प्रतिदिन दोपहर 2:30 बजे से हरि इच्छा तक हो रहा है।कथाव्यास पंडित प्रेमशंकर त्रिपाठी पंडरिया( गंडई) के श्रीमुख से उच्चरित होने वाले संगीतमयी प्रसंगों पर भक्त जन झूमते हुए कथा का पुण्य लाभ प्राप्त कर रहे हैं।
शुक्रवार को भगवान राम का संक्षिप्त चरित्र वर्णन, गंगा अवतरण, भगवान कृष्ण के जन्म का प्रसंग सुनाया गया। कथा व्यास ने कहा कि माया बांधती है और कृष्ण बंधन मुक्त करते हैं। भगवान राम और कृष्ण के अवतरण चरित्र पर कहा कि राम का जीवन चरित्र अनुकरणीय होना चाहिए और भगवान कृष्ण का चरित्र प्रत्येक मनुष्य के लिए चिन्तनीय होना चाहिए। श्री कृष्ण के जन्म की खुशियां खिलौने, चॉकलेट बांटकर व गीतों पर झूमते- नाचते हुए बांटी गई।