कोरबा। डॉ. भीमराव अंबेडकर ओपन थिएटर मैदान में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भाजपा महापौर प्रत्याशी श्रीमती संजू देवी राजपूत और भाजपा पार्षद के प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित विशाल आम सभा को संबोधित किया।
https://www.facebook.com/share/r/1BQncS8HKY
इस अवसर पर मंच से प्रत्याशी संजू देवी राजपूत आम सभा को छत्तीसगढ़ी में संबोधित किया। (उद्बोधन सुनने के लिए लिंक पर टच करें) संजू देवी राजपूत ने आम मतदाताओं से अपील करते हुए कहा की इस कोरबा के विकास के लिए मुझे आशीर्वाद दीजिए, मै आपके(शहर) के सेवा के लिए पूरे 5 साल दूँगी। छत्तीसगढ़िया अंदाज में कहा ये चुनाव आप सब मन के द्वारी के चुनाव है, घर के गली नाली पानी बिजली ल ठीक करे बर निगम में भाजपा की सरकार बनाए। श्रीमती राजपूत ने नारा दिया, बदलबो–बदलबो ये दारी कांग्रेस के भ्रस्ट महापौर ल बदलबो।
https://www.facebook.com/share/r/1BQncS8HKY