0 सामाजिक कल्याण के कार्य हो रहे बाधित
कोरबा-करतला I करतला जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत खरवानी में पदस्थ पंचायत सचिव राजेन्द्र सोनी अपने मुख्यालय में नहीं रहते और पंचायत भवन में समय पर कभी भी उपलब्ध नहीं रहते जिससे ग्रामीणों की परेशानी बढ़ती जा रही है। गांव के लोग पंचायत स्तर व सामाजिक कल्याण के कार्य करवाने रोज पंचायत भवन के चक्कर काट रहे हैं।
मुख्यालय से नदारत रहते हैं सचिव- ग्रामीणों से पूछने पर पता चला कि मुश्किल से हफ्ते में एक या दो बार ही पंचायत भवन में बैठकर काम काज निपटाते हैं। ग्राम पंचायत खरवानी के सचिव राजेन्द्र सोनी जांजगीर चांपा जिले के चांपा से आना-जाना करते हैं और महज एक घंटे बैठकर भवन में ताला लगाकर चल देते हैं। सचिव महोदय साप्ताहिक आम बजार में अपने पैतृक व्यवसाय करते हुये कार्यालय समय में कभी भी दिख जाते हैं। सचिव मनमानी तरीके से समय मिलने पर आते और जाते है जिससे ग्रामीणों को काफी समस्याएं हो रही है। समाचार सहयोगी को स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि जन्म- मृत्यु पंजीयन, राशन कार्ड , पेंशन, सामाजिक कल्याण के कार्य सहित कई अन्य कार्यों के लिए बार बार पंचायत भवनों के चक्कर काटना पड़ रहा है। ग्राम में प्रशासनिक व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में सचिव की नियुक्ति की जाती है लेकिन अक्सर देखा जाता है कि सचिव अपने मुख्यालय में नहीं रहते जिससे पंचायत के कार्य प्रभावित होते हैं और ग्रामीणों को अपना कार्य करवाने के लिए भटकना पड़ता है। अब देखना है कि समाचार प्रकाशन के बाद प्रशानिक अमला हरकत में आता है और व्यवस्था में सुधार होता है या नहीं।