कोरबा-पोड़ी उपरोड़ा। कोरबा जिले के वन क्षेत्रों में ग्रामीण लगातार कुछ वन अमले की वसूली का शिकार हो रहे हैं। यह सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले दिनों परला के कापा नवापारा में ट्रैक्टर लगवा कर खेत की मेड़ सुधरवाने के दौरान मोरगा में इन दोनों ट्रेक्टर को बुलवा कर वन विभाग के दो कर्मचारियों के द्वारा 25000 रुपये की वसूली का मामला सामने आया था। इससे पहले भी ऐसे मामले उजागर हो चुके हैं। एक बार फिर मामला सामने आया है जिसमें डिप्टी रेंजर की हुई शिकायत पर जांच की जा रही है।
विद्वान सिंह मरकाम, सदस्य जिला पंचायत द्वारा बताया गया कि ग्राम कोरबी, चोटिया, रोदे के ग्रामीणों से डिप्टी रेंजर (डिक्सेना) द्वारा राशि लिया जा रहा है। राशि नहीं देने पर गाडी जब्ती करने की कार्यवाही की जाती है, साथ ही ग्रामीणजनों द्वारा ईट बनाने हेतु परिवहन में लगे गाडियों से भी राशि मांग की जाती है। बैठक में उठाये गए इस मामले में वन विभाग द्वारा बताया गया है कि संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही कर जांच प्रतिवेदन विभाग को प्रस्तुत करने हेतु कहा गया।
0 वनरक्षक को हटाकर जांच हो रही
इसी तरह वन विभाग द्वारा श्री मरकाम को दी गई जानकारी में बताया गया कि परिक्षेत्र अधिकारी केन्दई के पत्र दिनांक 17. 04.2025 द्वारा प्रतिवेदन में वन मण्डल अधिकारी कटघोरा के आदेश दिनांक 09.04.2025 द्वारा नागेन्द्रभूषण जायसवाल वनरक्षक परिसर रक्षक कोरबी का स्थानातरण परिसर रक्षक सेमरा पसान परिक्षेत्र में किया गया है एवं परिक्षेत्र सहायक कोरबी के विरूद्ध जांच की कार्यवाही की जा रही है।
KORBA:डिप्टी रेंजर डिक्सेना की वसूली से परेशान ग्रामीण
