बिलासपुर/कोरबा। एस ई सी एल मुख्यालय बिलासपुर कार्पोरेट ऑफिस में नवनियुक्त अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक ( C M D) S E C L से कोयला मजदूर पंचायत (एच एम एस) के केंद्रीय महामंत्री विनय सिंह की सौजन्य मुलाकात व संछिप्त चर्चा संपन्न हुई।

उनके साथ में कोयला मजदूर पंचायत (एच एम एस) के केंद्रीय सचिव संजय सिंह एवं केंद्रीय उपाध्यक्ष गजेन्द्र सिंह तवर भी उपस्थित रहे। इस आशय की जानकारी कोयला मजदूर पंचायत(एच एम एस) के केंद्रीय उपाध्यक्ष गजेन्द्र सिंह तवर ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दिया।