कोरबा। आज मंगलवार 6 मई को मजदूर कार्ड/श्रम कार्ड बनाने का शिविर वार्ड क्रमांक 5 देवांगन पारा के पार्षद टामेश अग्रवाल के कार्यालय में लगाया गया है। शिविर में नवीन कार्ड बनाने के साथ पुराने कार्ड का नवीनीकरण भी किया जा रहा है।
श्रम विभाग से लेबर इंस्पेक्टर बीसी साहू, कल्याण अधिकारी दिग्विजय गुरूपंच,लेखापाल नीलेश राठौर, डाटा एंट्री ऑपरेटर आशीष किरण यहां सेवा दे रहे हैं लेकिन मजदूरी कार्ड बनवाने के लिए आने वालों के सामने उस समय दिक्कत पेश आ रही है जब उनसे ठेकेदार का नाम पूछा जा रहा है। दरअसल, वार्ड 5 का अधिकांश एरिया स्लम क्षेत्र है और यहां लोग रोजी, मजदूरी, दिहाड़ी पर काम करते हैं। किसी के घर झाड़ू-पोछा लगाते हैं तो कई घरेलू काम करते हैं, कोई ठेला चलाता है तो कोई सब्जी बेचता है। जिनके द्वारा मजदूरी बताया जा रहा है, रोजी-रोटी की जानकारी दी जा रही है तो उनसे ठेकेदार का नाम पूछा जा रहा है। पार्षद ने कहा कि अब भला वे किस ठेकेदार का नाम बताएं जबकि वह ठेकेदार के अंडर में अल्प समय के लिए काम करते हैं। कई ऐसे भी लोग शिविर में पहुंचे जो फिलहाल खाली हैं लेकिन जब काम मिलता है तो मजदूरी करते हैं। ऐसे दिहाड़ी मजदूरों के लिए असंगठित मजदूरी कार्ड बनवाने में काफी दिक्कत पेश आ रही है जबकि वह असंगठित श्रेणी के कर्मकार मजदूर हैं। इसके अलावा आवेदनों को अपलोड करने में भी दिक्कत पेश आ रही है, सर्वर डाउन की समस्या लगातार बनी हुई है। अनेक लोग अपना फॉर्म लेकर इधर-उधर चक्कर काट रहे हैं।
वार्ड 5 के शिविर में मजदूर कार्ड बनाने हो रही दिक्कत, कहां से लाएं ठेकेदार
