कोरबा। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर युवा प्रेरणा बदलाव समिति भवानी मंदिर और बजरंग दल भवानी मंदिर के कार्यकर्ताओ द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला जोगियाडेरा के स्कूल मे कक्षा – प्रथम से लेकर कक्षा – पंचम कक्षा तक के उत्तीर्ण हुए 10 बच्चों को मोमेंटो देकर पुष्करित किया गया।

इस अवसर पर प्राथमिक शाला जोगियाडेरा स्कूल के कैम्पस मे वृक्षारोपण किया गया 15 पौधे पूरे कैम्पस में लगाए गए। मुख्य अतिथि नरेंद्र देवांगन पार्षद वार्ड क्रमांक 18 महामंत्री जिला युवा मोर्चा समिति के सदस्य आयुष, तुसर, देवेंद्र, रानू , धीरज, रामा, राणा प्रताप, आदि सुमित, रितेश, टीनू, अतुल, मोनू, त्रिलोचन व स्कूल के शिक्षक व स्थानीय लोग उपस्थित हुए।।