BilaspurCHHATTISGARHJanjgir-ChampaKORBARaipur

अतिक्रमण रोकने वाले पर अवैध निर्माण का आरोप,आयुक्त से शिकायत

0 आम रास्ता बाधित कर लगाया बेरियर,साथियों की भी शिकायत

कोरबा। नगर पालिक निगम के अतिक्रमण रोधी दस्ता प्रभारी योगेश राठौर और उनके साथियों पर अवैध निर्माण कर अवरोध उत्पन्न करने का आरोप है।
कन्नौजिया राठौर सामुदायिक भवन खरमोरा, यार्ड क. 31, खसरा नं. 356 में अवैध निर्माण कर आम रास्ता को अवरूद्ध किये जाने की शिकायत एवं उचित कार्यवाही कर शीघ्र अवरोध हटाने का आदेश देने बाबत् आयुक्त से आग्रह किया गया है।
फरियादी सावित्री राठौर पति पुरुषोत्तम राठौर निवासी-एस.ई.सी.एल. कोरबा ने बताया कि मेरे स्वामित्व एवं कब्जे की भूमि खसरा नंबर 343 रकबा 0.018हे. ग्राम खरमोरा प.ह.नं. 20 तहसील व जिला-कोरबा में स्थित है जिससे कोरबा जिले के समस्त विभाग एवं कार्यालय से विधिवत् अनुमति प्राप्त कर भवन निर्माण करा रही हूं। जिससे लगी हुई भूमि खसरा नंबर 356 रकबा 0.0600हे. के भूमि स्वामी स्व. धनेश्वर राठौर पिता महावीर प्रसाद राठौर के स्वामित्व की भूमि पर कन्नौजिया राठौर सामुदायिक भवन एवं आम रास्ता सी.सी. रोड नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा विधायक मद से निर्माण कराया गया है जिससे मैं एवं आसपास के सभी भूमि स्वामी आना-जाना करते रहे हैं। उक्त आम रास्ता को 1. देव प्रसाद राठौर पिता स्व. सेवक राम, 2. बाबूलाल राठौर पिता स्व. घसिया राम, 3. मिट्ठा लाल राठौर पिता स्व. तीजराम राठौर, 4. हीरा साय राठौर पिता स्व. पूनाराम राठौर, 5. नंद किशोर साव पिता लोचन साव, 6. विजय कुमार पिता देव प्रसाद राठौर, 7. राम सरकार राठौर पिता रामलाल राठौर, 8 योगेश कुमार राठौर पिता उमाशंकर राठौर अतिकमण प्रभारी नगर पालिक निगम कोरबा एवं इनके अन्य साथीगण एक राय होकर बेरियर लगाकर बाधित कर दिया गया है एवं वर्तमान में पक्की दीवाल उठाने हेतु सामग्री गिराये हैं जिससे मुझे एवं आसपास के लोगों को आने जाने में अत्यंत कठिनाई हो रही है एवं पक्की दीवाल खड़ा कर देने से पूर्ण रूप से मार्ग अवरूद्ध हो जायेगा। मेरे द्वारा खसरा नं. 343 के सामने अस्थायी चौकीदार रहने के लिए कच्चा कमरा बनाया गया था जिसे हटाया जा चुका है। उसके बाद उक्त व्यक्तियों एवं उनक साथीगण कन्नौजिया राठौर सामुदायिक भवन के बगल में (रास्ते में) दीवाल एवं कालम उठा रहे हैं जिससे मुझे अपने भूमि (मकान) मैं आने जाने में अत्यंत कठिनाई हो रही है। उपरोक्त व्यक्तियों को अवरोध हटाने हेतु बोले जाने पर पास ही लगी हुई कन्नौजिया राठौर सामुदायिक भ हटाने अवरोध होगा क्योंकि यह हमारा निजी उपयोग हेतु निर्माण कराया गया है बोला जाता है कि जबकि उक्त सामुदायिक भवन महापौर के मद में निर्माण होने की जानकारी प्राप्त हुई है। जिससे संबंधित व्यक्तियों के विरूद्ध उचित कार्यवाही करने की स्थिति बनती है। आवेदिका ने कहा है कि उनके उक्त कृत्यों के बहुत परेशान हूं और मेरे साथ-साथ मेरे परिवार के लोग भी मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहे है। यदि मेरे या मेरे परिवार के साथ कुछ भी अप्रिय घटना कारित होती है उसके लिए वे लोग ही जवाबदार होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button