कोरबा। जिले के चर्चित क्रिकेट प्रतियोगिता चैलेंज कप फ्लड लाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में महालक्ष्मी टाइगर्स की टीम बनी विजेता प्लस 30 क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता की इनाम में 25000 नगद और कप के साथ आकर्षक पुरस्कार भी प्राप्त किए। उप विजेता कोरबा वॉरियर की टीम रही जिन्हें 15000 एवं कप मिला महिलाओं के भी टीम पुरस्कृत हुए और बच्चों की टीम से भव्य फुलर एवं सारांश चतुर्वेदी की टीम विजयी रही। सभी ने आयोजन समिति का धन्यवाद किया मुख्य अतिथि हीरा मनी शर्मा एवं सुमेर सिंह राजपूत अर्चना रूनीझा रहे।
आयोजक समिति के प्रमुख प्रकाश चतुर्वेदी नवीन कश्यप वरुण पांडे सुनील फुलर शेखर रत्नेश झा अविनाश जायसवाल सीतवात कमाल मुहम्मद इस्लाम आशीष दुबे रघुराज मुकेश यादव शिव राजपूत मोहम्मद जुल्फिकार नारायण वर्मा कन्हैया लाल एवं समस्त प्लस 30 क्रिकेट क्लब बालको के सदस्य इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे एवं इसके सफल आयोजन में इनकी मुख्य भूमिका रही। प्लस 30 क्रिकेट क्लब ने इस टूर्नामेंट की सफलता को देखते हुए 51000/- के दिन के टूर्नामेंट की घोषणा की है जो आगामी दिनों में होंगे जिसमें महिला पुरुष की अलग अलग टीमें हिस्सा लेंगी
चैलेंज कप फ्लड लाइट क्रिकेट में महालक्ष्मी टाइगर्स विजेता
