कोरबा। कोरबा के सिविल लाइन रामपुर थाना अंतर्गत ओपन थिएटर मैदान में आयोजित हो रहे कथा कार्यक्रम में चोर सक्रिय हैं। गौरव कृष्ण गोस्वामी के कथावाचन में श्रवण करने पहुंच रही महिलाओं के गले से सोने के हार पार कर दिए गए। तीन महिलाओं के गले से हार पार होने के बाद हड़कम्प मच गया। सिविल लाइन थाना में सूचना दी गई है।पंडाल में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से चोरों की तलाश में पुलिस जुटी है।