कोरबा। नारायणी सेना समिति कोरबा द्वारा 27/28 दिसम्बर 2025 को नमो नारायणी उत्सव कराना तय किया गया है। उसके प्रचार हेतु 13 संकीर्तन करने का निश्चय किया है ताकि घर-घर दादीजी की महिमा का बखान हो सके। इस हेतु पहला संकीर्तन कोरबा के दादीजी के प्राचीन मंदिर श्री पंचदेव मंदिर में बहुत ही भावपूर्ण रूप से किया गया। हर घर नारायणी का प्रण लिए हुए नारायणी सेना समिति कोरबा द्वारा दूसरा संकीर्तन का आयोजन दादीजी के भक्त राकेश अनीता सिंघल के घर डीडीएम रोड कोरबा में 28/01/2025 को सफलता पूर्वक किया गया। इस पवित्र अवसर पर 100-110 भक्तजन उपस्थित रहे और भक्ति रस में सराबोर हुए।
इस कीर्तन का मुख्य उद्देश्य सांस्कृतिक और आध्यात्मिक जागरूकता बढ़ाना है। कीर्तन का संचालन अमित अग्रवाल, ऋतुराज अग्रवाल, श्रीमती लीना अग्रवाल, श्रीमती गिरजा सुलतानिया, श्रीमती अर्चना अग्रवाल, श्रीमती मनीषा मोदी , सत्यम अग्रवाल द्वारा किया गया, जिन्होंने अपने मधुर भजनों से वातावरण को दादीमय बना दिया।
नारायणी सेना समिति ने सभी भक्तों का आभार व्यक्त कर आशा की है कि हर घर नारायणी वाला संकल्प पूरा कर सकें।