कोरबा। कोरबा जिले में योजना की राशि गबन करने के लिए उच्च से निम्न स्तर के कर्मचारी लगे हुए हैं और पंचायतें भी पीछे नहीं हैं।
पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड के ग्राम पंचायत बांगो में जिला खनिज न्यास संस्थान से 2018-19 में सोसायटी भवन निर्माण के लिए 16 लाख की राशि स्वीकृति हुई थी जहाँ बांगो सरपंच धनकुंवर के कार्यकाल में ही निर्माण शुरू हुआ। कुछ राशि प्रथम किस्त में आहरण की गई और फिर दूसरी किस्त।कुल 12 लाख रूपये भवन निर्माण के लिए सरपंच ने आहरण कर लिया लेकिन भवन अब भी अधूरा छोड़ दिया। अधूरे भवन के कारण आज भी सोसायटी जर्जर भवन में संचालित हो रही है और ग्रामीणों को नए भवन का लाभ नहीं मिल पा रहा है। किस तरह से शासन की राशि की बंदरबांट/दुरुपयोग किया गया, इसका सीधा उदाहरण बांगो ग्राम पंचायत में देखा जा सकता है।
ग्राम पंचायत बांगो के पंचो व ग्रामीणों ने प्रत्येक कार्यो का भौतिक सत्यापन करने की शिकायत की, जहाँ अधिकारी जांच करने भी गए और कई अनियमितता मिली लेकिन मामला दबा दिया गया। जांच में पाया गया कि अधूरे भवन की राशि 12 लाख आहरण कर ली गई है और भवन अधूरा है लेकिन अधिकारियों ने भी मामले मे गंभीरता नहीं दिखाई और भवन का काम आगे नहीं बढ़ पाया है।