कोरबा। पिछले 21 वर्षों से आस्था दुर्गा पूजा उत्सव समिति प्रतीक्षा बस स्टैंड साडा कॉलोनी जमनीपाली भव्य दशहरा और जागरण का कार्यक्रम करती आ रही है। इस वर्ष छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध जसगीत गायक देवेश शर्मा द्वारा देवी जागरण भव्य जगराता की प्रस्तुति दी जाएगी।
आस्था दुर्गा उत्सव समिति ने बताया कि रावण दहन कार्यक्रम एवं भव्य देवी माँ जागरण 19/10/24 शनिवार को शाम 7 बजे से साडा कॉलोनी प्रतीक्षा बस स्टैंड जमनीपाली में अयोजित होगा।
साडा कालोनी में कल दशहरा और भव्य जागरण का आयोजन
