कोरबा। जिले के एकमात्र कांग्रेसी विधायक फूलसिंह राठिया की मांग सुनी नहीं जा रही है। नो एंट्री लगाने विधायक की जनहित की मांग की अनदेखी से यह सवाल उठने लगा है कि आखिर उनको तवज्जो नहीं मिल रही या फिर बात कुछ और है?
कोरबा जिले के बड़े ग्राम पंचायतों में से शामिल भैसमा में बाजार दिवस शुक्रवार के दिन भारी वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित करने की रामपुर के विधायक फूलसिंह राठिया की मांग की अनदेखी आम जनता पर भारी पड़ रही है। शुक्रवार को एक बार फिर बाजार दिवस को भैसमा में जाम लग गया जिससे आमजन हलाकान रहे।
रामपुर विधायक फूलसिंह राठिया ने कलेक्टर को पत्र लिखकर भैसमा में बाजार दिवस को प्रात: 9 बजे से संध्या 7 बजे तक भारी वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। कलेक्टर को लिखे पत्र में विधायक ने कहा है कि उनके निर्वाचन क्षेत्रान्तर्गत ग्राम भैसमा में सबसे बड़ा साप्ताहिक बाजार तथा मवेशी बाजार लगता है। यह बाजार अत्यधिक पुराना एवं आम जनता में लोकप्रिय बाजार है, चूंकि वर्तमान में औद्योगिक विकास तथा कोरबा-चांपा मार्ग में निर्माण कार्य होने और कोरबा रायगढ़, सक्ति जिले को जोडऩे वाले मार्ग में भैसमा बाजार पडऩे की वजह से बाजार के दिन जाम की स्थिति बनी रहती है।
बाजार में पहुंचने वाले व्यापारियों तथा नागरिकों के साथ विवाद कि स्थिति निर्मित होती है जिससे आवागमन बाधित होता है। उन्होंने जिलाधीश से अनुरोध किया है कि बाजार दिवस शुक्रवार को प्रात: 9 बजे से संध्या 7 बजे तक भारी वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगाया जाए लेकिन पत्र व्यवहार के करीब पखवाड़े भर बाद भी जनहित के उक्त मांग पर प्रशासन ने कोई संजीदगी नहीं दिखाई है।