कोरबा-पाली। कोरबा जिले के जनपद पंचायत पाली अंतर्गत ग्राम पंचायत डोंगानाला की पद से हटाई गई (पदच्युत) सरपंच श्रीमती पत्रिका खुरसेंगा की जगह अब पंच श्रीमती जानाबाई धुर्वे को स्थानापन्न सरपंच नियुक्त किया गया है। वे विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग से आती हैं।
बता दें कि पिछले दिनों पाली एसडीएम न्यायालय के द्वारा अनियमितता की शिकायतों पर जांच में व्यापक पैमाने पर अनियमितता जाने और इसके सिद्ध होने पर सरपंच श्रीमती पत्रिका को बर्खास्त करने का आदेश पारित किया गया है। इस आदेश का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश जनपद पंचायत पाली के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को दिए गए थे, इसके बाद जनपद सीईओ के द्वारा यहां स्थानापन्न सरपंच की नियुक्ति कर दी गई है। जान बाई अब यहां सरपंच का काम का संभालेंगी। इसी प्रकरण में डोंगानाला पंचायत के तत्कालीन तीन सचिवों से वसूली भी होना है जिसकी कार्रवाई फिलहाल लंबित है। सरपंच पत्रिका से भी वसूली होगी।
डोंगानाला की स्थानापन्न सरपंच बनी जान बाई
![](https://satysanwad.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG_20240224_185238.jpg)