कोरबा। कोरबा प्रेस क्लब के वरिष्ठ सदस्य सुरेशचन्द्र रोहरा द्वारा अंचल के सुप्रसिद्ध भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता रहे कामरेड स्व.नवरंग लाल के जीवन पर लिखी गई किताब का विमोचन करने समाजवादी नेता, लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के संरक्षक रघु ठाकुर का भोपाल से रविवार 25 फरवरी को शहर आगमन हो रहा है। वे सीतामढ़ी रोड स्थित कामरेड नवरंग लाल के बड़े पुत्र शिवशंकर अग्रवाल के निवास पर आयोजित कार्यक्रम में उक्त पुस्तक कामरेड आप कहां हो… का विमोचन करेंगे। विमोचन कार्यक्रम के पश्चात पत्रकारों से रघु ठाकुर की चर्चा एवं दोपहर भोज की व्यवस्था रखी गई है।