0 युकां द्वारा चलाया जा रहा वार्ड चलो-पंचायत चलो अभियान
कोरबा। युवा कांग्रेस के द्वारा प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर पंचायत चलो-वार्ड चलो अभियान चलाया जा रहा है।
रोजगार दो-न्याय दो के तहत इस अभियान में युकां जिला महामंत्री मधुसूदन दास के नेतृत्व में पाली तानाखार विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत गुरसियां, रिंगनिया, सरभोका,बंजारी, मड़ई, आमाटिकरा, मातिन, पचरा, सलिहाभाठा में मोदी की गारंटी को जुमला बताया गया।
प्रधानमंत्री मोदी के किए हुए वादों को और राज्य सरकार की विफलताओं को बताकर ग्रामीणों को पाम्पलेट बांटकर जागरुक किया गया एवं लोगों को बताया कि केंद्र व राज्य सरकार आमजनों को ठगने का कार्य कर रही है।
इस अवसर पर जनपद सदस्य भोला गोस्वामी, शिवभरोष लकड़ा, सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मी अग्रवाल, सरपंच गुरबहार टोप्पो,एनएसयूआई जिलाध्यक्ष दीपक वर्मा, युकां उपाध्यक्ष शिवनंदन कुजूर,दीपेश यादव,विनोद उरे, आरटीआई कांग्रेस अध्यक्ष बबलू मारवा,युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष मंजु ख़ुसरो,बसंती बींझवार,दुर्गा कोल,प्रमोद काकरे,एनएसयूआई महामंत्री जुनैद मेमन,रुद्र साहू,धनंजय राठौर,रोहन कुमार,राहुल यादव, आकाश राजपूत,सागर,सकीरण बींझवार, रामसुंदर, मिलापसिंह,अंबिका बाई आदि उपस्थित थे।