0 कहा – योजना से हर वर्ग को लाभ पहुंचेगा
कोरबा। इस योजना के योजनाकार मो.रफीक मेमन (कर सलाहकार), कोरबा ने बताया कि योजना प्रारंभ होती है तो भारतीय जनता पार्टी द्वारा इस योजना को पिछले चुनाव में पराजित 161 लोकसभा सीटों में लागू किया जा सकता है जिसमें एक सीट कोरबा लोकसभा क्षेत्र की भी है।
![](https://satysanwad.com/wp-content/uploads/2024/03/IMG-20240311-WA0000-951x1024.jpg)
*इस योजना के माध्यम से एक लोकसभा क्षेत्र से आम नागरिकों के बीच से दो देश सेवकों का चुनाव किया जाएगा।
*देश सेवकों का कार्य होगा अपने आधे लोकसभा क्षेत्र की सभी तरह की जन समस्याओं को सुनना, जानना एवं संवैधानिक तरीके से उन समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करने का होगा।
*वर्तमान सांसद,विधायक को छोड़कर उस क्षेत्र में निवासरत सभी नागरिक इस योजना में हिस्सा ले सकते हैं।
*इस योजना से आने वाले वर्षों में देश के आम नागरिकों का सपना सांसद व विधायक बनने का साकार हो सकता है।
*इस तरह की योजना देश में पहले किसी के भी द्वारा संचालित नहीं किया गया है देश की यह पहली ऐतिहासिक योजना होगी।
*इस योजना के माध्यम से देश सेवकों को वह सारी सुविधाएं प्रदान करने की कोशिश की जाएगी जो एक सांसद व विधायक को प्राप्त होती हैं।
*देश सेवक अपने साथ-साथ अपने पूरे परिवार, पूरे समाज व अपने लोकसभा क्षेत्र के सारे सपनों को सरकार करने का प्रयास करेगा और वह उसमें सफलता भी हासिल करेगा।
*इस योजना के लागू होने के पश्चात एक लोकसभा क्षेत्र से इस योजना में लाखों लोगों के जुड़ने की संभावना व्यक्त की जा रही है।
*इस योजना से भारतीय जनता पार्टी एक लोकसभा क्षेत्र से बहुत ही आसानी से अतिरिक्त 50 से 60 हजार मत अपने पक्ष में प्राप्त करने मे सफलता हासिल कर सकती है।
*यह योजना भारतीय जनता पार्टी को 2024 के लोकसभा चुनाव में 400 सीटो के लक्ष्य को प्राप्त करने में बहुत ही ज्यादा सहायता प्रदान करेगी।
*इस योजना की एक खास बात यह है कि कोई भी लोकसभा प्रत्याशी आला कमान से अनुमति लेकर अपने लोकसभा क्षेत्र में विशेष रूप से इस योजना को अपने पक्ष में क्रियान्वन कर सकता है।
*खासकर कोरबा लोकसभा क्षेत्र के आम नागरिकों को मोदी जी मैं भी बनूगा देश सेवक इस योजना के प्रारंभ होने का बेसब्री से इंतजार है।
*इस योजना की प्रति प्राप्त करने के लिए 7000708165 में व्हाट्सएप कर योजना की प्रति प्राप्त की जा सकती है।