CHHATTISGARHKORBA
गाज से युवक और 4 बकरियों की मौत,शोक व्याप्त
कोरबा-कोरबी चोटिया। कोरबा जिले के पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक अंतर्गत सुदूर वनांचल ग्राम पंचायत पतुरिया डांड के आश्रित ग्राम करैहापारा निवासी अनिल पिता जगदीश नेटी उम्र लगभग 25 वर्ष नजदीक के जंगल में आज भी बकरी चराने गया था। इस बीच अचानक मौसम बदलते ही शाम 4 बजे के आसपास आकाशीय बिजली गिरने से अनिल नेटी एवं चारों बकरियों की अकाल मौत हो गई । घटना में अनिल के परिजनों में कोहराम व गांव में शोक व्याप्त है।