CHHATTISGARHBemetaraBilaspurCRIMEDantewadaDurgGariabandJanjgir-ChampaJashpurKankerKondagaonKORBAKoriyaManendragarh-Chirmiri-BharatpurMohla-Manpur-ChowkiRaigarhRaipurSarangarh-BilaigarhSATY SANWADSurajpur

KORBA:चोरी में संलिप्त 3 नाबालिग,2 बालिग पकड़ाए

0 दीपका पुलिस ने की कार्यवाही, जेल भेजे गए 2 आरोपी

कोरबा। दीपका पुलिस द्वारा सूने घर से सोने, चाँदी, लैपटॉप और अन्य सामान की चोरी करने वाले गिरोह पर कार्यवाही करते हुए एक HP लैपटॉप, सोने, चाँदी के गहने कीमती लगभग पचास हज़ार जप्त किया गया। चोरी में संलिप्त 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर 3 अपचारी बालकों पर कार्यवाही की गई है।

प्रार्थी आशीष जायसवाल द्वारा थाना दीपका में रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि उसके सूने मकान से 25 नवम्बर से 20 दिसम्बर के मध्य सोने-चाँदी के आभूषण और लैपटॉप कीमती लगभग 50000 रूपए को अज्ञात लोगों द्वारा चोरी कर लिया गया है। उक्त रिपोर्ट पर तत्काल संज्ञान लेते हुए दीपका पुलिस द्वारा आरोपियों को पकड़ा गया और उनके कब्जे से चोरी के मशरूका को बरामद कर जप्त किया गया है। थाना प्रभारी प्रेमचन्द साहू ने बताया कि धारा 431(4), 305(a), 3(5) BNS के दर्ज मामले में आरोपियों अरुण शर्मा पिता सत्येन्द्र शर्मा 19 वर्ष निवासी विश्राम नगर झाबर व शिवा राणा उर्फ भोका राणा पिता किशोर बहादुर राणा 20 वर्ष निवासी ज्योतिनगर दीपका को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल कराया गया है।

Related Articles

Back to top button