KORBA:हाथियों से धान बचाएं कि जान,ट्रेक्टर औऱ साउंडबॉक्स बजाकर भगाने की कवायद भी….देखें video
0 वन महकमे की भूमिका और खानापूर्ति से सवाल
कोरबा। जिले के कोरबा वनमंडल अंतर्गत करतला विकासखंड क्षेत्र के आसपास हाथियों का दल मौजूद है। करीब एक दर्जन की संख्या में यह हाथी अंधेरा छाने के बाद धान खरीदी केंद्र में धमक रहे हैं। अब खरीदी केंद्र के कर्मचारी और चौकीदार को इस बात की चिंता है कि वे धान बचाएं कि जान। दोनों को बचाने की कवायद में किसानों से मदद ली जा रही है। उनके ट्रैक्टर लेकर उनकी मदद से रात में तेज आवाज में साउंड बॉक्स पर गाना बजाते हुए हाथियों को खदेड़ने की जोखिम भरी कोशिश की जा रही है जिसका वीडियो भी सामने आया है।वहीं दूसरी तरफ इन सब मामलों में अनुभवी वन कर्मियों और अधिकारियों की भूमिका पर भी सवालिया निशान उठे हैं जो सिर्फ हिदायत देकर खानापूर्ति कर रहे हैं।
कोरबा में सहकारी समिति के कर्मचारियों ने हाथियों को खदेड़ने का गजब का तरीका इजाद कर लिया है। किसानों से उधार लिए ट्रैक्टर के जरिए रात भर हाथी को खदेड़कर धान की सुरक्षा कर रहे हैं।
यह नजारा करतला ब्लाक के हाथी प्रभावित नवापारा गांव स्थित 90 हजार क्विंटल धान की क्षमता वाला जिले का सबसे बड़ा उपार्जन केंद्र का है। इस केंद्र से लगे गांव के जंगल के आसपास 12 हाथियों ने डेरा जमा लिया है। शाम ढलते ही हाथियों का दल मंडी में घुसने की कोशिश करता है। उनसे निपटना बड़ी चुनौती बन जाती है। फड़ के कर्मचारी ट्रैक्टर के जरिए और तेज आवाज में साउंड बॉक्स बजाकर हाथी को खदेड़ रहे हैं।
पिछले 15 दिनों से यहां हाथियों से दहशत जारी है। फेंसिंग तोड़कर हाथी इस केंद्र में घुसने का प्रयास करते हैं। किसानों और कर्मचारियों की जान खतरे में रहती है। नवापारा, रामपुर समेत तीन केंद्र के कर्मचारी अपनी जान जोखिम में डालकर रातनभर हाथियों से धान की सुरक्षा कर रहे हैं। किसानों के ट्रैक्टर मांगकर उसका साइलेंसर निकाल दिया है ताकि गाड़ी से अधिक आवाज आए, मगर यह तरीका भी जानलेवा है।
कुछ दिन पहले एक हाथी चचिया के धान मंडी में घुस गया था। उसके बाद 15 हाथियों का दल नवापारा मंडी के इर्द गिर्द मंडरा रहा है। इन्हें खदेड़ने में वन अमला तो नाकाम है मगर मंडी के कर्मचारी अपनी जान जोखिम में डाल कर ट्रैक्टर का इस्तेमाल कर अपनी और धान की सुरक्षा कर रहे हैं।